एक और धाँसू बाइक उड़ाएंगी आपके होश, EICMA 2018 में उठा पर्दा
एक और धाँसू बाइक उड़ाएंगी आपके होश, EICMA 2018 में उठा पर्दा
Share:

इन दिनों इटली के मिलान शहर में EICMA शो 2018 का आयोजन किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से यह शो आयोजित हो रहा है, इसमें हर दिन एक से बढ़कर एक वाहनों से पर्दा उठ रहा है. अब तक कई दोपहिया और कई कारों को इस दौरान पेश किया गया. वहीं अब इटली की ही पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बेनेली ने अपनी नई गाड़ी पेश कर सनसनी मचा दी है.

आपको बता दें कि इस गाड़ी का नाम TRK 250 एडवेंचर टुअरर रखा गया है. खास बात यह है कि यह एक नई क्वार्टर-लीटर एडवेंचर टुअरर मोटरसाइकिल है जिसमें 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. वहीं जानकारी मिली है कि इंजन 9000 आरपीएम पर 24.5 बीएचपी की क्षमता व 7500 आरपीएम पर 21 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.

बेनेली की TRK 250 में स्टील ट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल भी किया गया है. इसके सस्पेंशन ड्यूटीज को देखें तो इस बाइक में सामने की तरफ 41 एमएम का अपसाइड-डाउन फॉर्क व रियर में 51 एमएम का ट्रैवल, ऑस्किलैटिंग स्विंगार्म के साथ सेंट्रल शॉक एब्जॉर्ब शामिल किया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए 280 एमएम का सिंगल फ्लोटिंग डिस्क व सामने की तरफ इसमें 4-पिस्टन कैपिलर व रियर में 240 एमएम का डिस्क के साथ सिंगल-पिस्टन कैपिलर दिया गया है. बाइक को वैश्विक स्तर पर 2019 में लॉन्च किया जाएगा. फ़िलहाल इसकी कीमत की कोइ खबर नहीं है. 

 

 

इन जबरदस्त फीचर के साथ पेश हुई Apache RTR 180, ABS फीचर है सबसे खास

पेट्रोल का झंझट खत्म, Harley-Davidson पेश करने जा रही अनोखी बाइक

एक बार फिर नजर आई 2019 Bajaj Dominar, तेज हुई लॉन्चिंग को लेकर ख़बरें...

भारत में शुरू इस होश उड़ा देने वाली बाइक की बुकिंग, जानिए खासियत ?

EICMA 2018 : उठा एक और धाकड़ बाइक से पर्दा, कीमत उड़ा देगा गर्दा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -