पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा नवगठित पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर अर्थात हम को चुनाव आयोग द्वारा मान्यता दे दी गई है। मांझी की पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा मान्यता दिए जाने के बाद मांझी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि एनडीए के साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री मांझी कोई बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में जेडीयू का जनाधार गिरने के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री नीतिश ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था ऐसे में उन्होंने जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी थी।
जब नीतिश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की वापसी के लिए प्रयास किए तो मांझी ने उनका विरोध किया। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने जेडीयू से भी नाता तोड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मई माह में अपनी अलग पार्टी बना ली। इसी के साथ उन्होंने चुनाव के दौरान एनडीए का साथ देने का निर्णय लिया।