मेले में बेच रहे थे सड़ी गोभी के पकौडे़
मेले में बेच रहे थे सड़ी गोभी के पकौडे़
Share:

कोटा :  यहां आयोजित होने वाल दशहरा मेले में दुकानदारों द्वारा बासी खाद्य सामग्री का तो विक्रय किया ही जा रहा था वहीं सड़ी हुई गोभी के पकौड़े भी आने वाले ग्राहकों को खिलाये जा रहे थे। यह सब उस वक्त सामने आया, जब खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मेले में लगने वाली दुकानों को जांचा। अधिकारियों को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि कतिपय दुकानदारों द्वारा अपने स्वार्थ के कारण लोगों की सेहत का ध्यान नहीं रखा जा रहा था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मेले में दुकानों की जांच पड़ताल की तो कई दुकानों पर बासी खाद्य पदार्थ बेचने के लिये पाये गये। इसके अलावा खराब गोभी और आलू आदि का भी उपयोग धड़ल्ले से होता हुआ अधिकारियों को मिला। अधिकारियों ने दुकानदारों के यहां से करीब एक क्विंटल से अधिक सड़ी हुई गोभी बरामद करते हुये फिंकवाई।

अधिकारियों ने कचोरी और अन्य खाद्य सामग्रियों के भी नमूने लिये। गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा शहर में दशहरा के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में खान-पान की दुकानों के अलावा मनोरंजन के लिये झूले आदि भी लगाये जाते है। मेले में लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

यहाँ ढाई महीने तक मनाया जाता है दशहरा, लेकिन नही जलता रावण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -