नर्स की लापरवाही से गई नवजात की जान, परिजनों ने मचाया बवाल
नर्स की लापरवाही से गई नवजात की जान, परिजनों ने मचाया बवाल
Share:

भिलाई : भगवान का दूसरा रुप माने जाने वाले डॉक्टर या फिर किसी नर्स की गलती से यदि किसी की जान चली जाए तो परिवार वालों का गुस्सा होना लाजमी है। वो भी तब जब उसने दुनिया में अभी-अभी कदम रखा हो। दरअसल एक नर्स की लापरवाही से एक नवजात बच्चे की जान चली गई। जिसके बाद से ही परिजनों ने हंगामा किया है। शिवाजी नगर चंद्रमा चौक खुर्सीपार निवासी शीला आचार्या को डिलीवरी पेन हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

रात का समय होने के कारण वहां डॉक्टर नही थे। नर्स यह कहकर टालती रही कि अभी प्रसव में समय है। इसी बीच भोर के सुबह 4.30 बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद जल्दी में उन दोनो को वार्ड में शिफ्ट किया गया।

इस पूरे मामले पर परिजनों का कहना है कि नर्स ने नवजात को इंजेक्शन लगाया। उसके बाद से ही बच्ची ने हिलना-डुलना बंद कर दिया। सुबह 9.30 बजे के करीब डॉक्टर नीलीमा शर्मा आई तो चेकअप किया, जिसके बाद उन्होने नर्स को खूब डांट पिलाई और बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनो ने जनकर बवाल मचाया, वो मामले की जांच की मांग कर रहे है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -