द्रोणाचार्य पुरुस्कार के सम्मानित होंगे विराट के बचपन के कोच
द्रोणाचार्य पुरुस्कार के सम्मानित होंगे विराट के बचपन के कोच
Share:

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी। वेस्टइंडीज में मौजूद कोहली ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो राजकुमार सर। बड़ी तस्वीर के पीछे की कड़ी मेहनत पर कभी नजर नहीं जाती।’ कप्तान ने कहा, ‘मुझे आपको द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने की खुशी है।’

बता दे की राजकुमार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पुरस्कार ग्रहण करेंगे। वही इस मौके पर राजकुमार ने कहा, ‘‘यह बड़ा सम्मान है जो एक नहीं बल्कि कई विराट तैयार करने के लिए आपकी जिम्मेदारी को बढ़ा देता है। मुझे अब भी वह दिन याद है जब 10 साल का विराट मेरे कोचिंग शिविर में आया था।

आज भारतीय कप्तान के रूप में जब वह नेट सत्र के लिए आता है तो मुझे कोई अंतर नजर नहीं आता। वह मेरे लिए अब भी वही पुराना छोटा विराट है। उसके लिए कुछ नहीं बदला।’’ इससे पहले भी इस पूर्व क्रिकेटर का नाम कई बार द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति के पास भेजा गया लेकिन इस बार उन्हें पुरस्कार के लिए चुन लिया गया।

अनिल के अंदाज में विराट का डांस, विडियो हुआ वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -