ब्रेक्सिट से भयभीत बाजार : डाओ 600  अंक लुढ़का
ब्रेक्सिट से भयभीत बाजार : डाओ 600 अंक लुढ़का
Share:

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्सिट ) की घटना ने पूरी दुनिया के बाजारों में हलचल मच दी है. इससे अमेरिकी बाजार भी अछूता नहीं रहा. ग्लोबल बाजारों में कोहराम मचने से अमेरिकी बाजार 3 से 4 फीसदी तक गिर गए. डाओ जहाँ 600 अंक लुढ़क कर बंद हुआ, वहीँ नैस्डैक औेर एस एन्ड पी 4 फीसदी तक गिरे

वित्तीय शेयरों के लिए आज 2011 के बाद सबसे बुरा दिन रहा .लेकिन 30 फीसदी गिरावट के साथ पौंड में रिकवरी दिखी.आखिर में डॉलर के मुकाबले पौंड 10 फीसदी गिरकर बंद हुआ. उधर ,यूरोपीय बाजार भी 7 से 8 फीसदी तक टूट गए. बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखीं गई.

शुक्रवार को डाओ जोन्स 610 .32 अंक यानी 3 .4 फीसदी टूटकर 17400 .75 पर बंद हुआ.वहीँ एस एन्ड पी 500 इंडेक्स करीब 76 अंक यानी 3 .6 फीसदी गिरकर 2037 . 41 अंक पर बंद हुआ.जबकि नैस्डैक 4 .12 फीसदी फिसल कर 4707 .98 अंक पर बंद हुआ. ब्रिटेन के फैसले का असर कमोडिटी बाजार पर भी पड़ा सोने की चमक बढ़ गई. कच्चे तेल में भारी गिरावट दर्ज की गई.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -