गृहस्थ संबंधी नियमों का पालन करने पर भगवान विष्णु, महालक्ष्मी सहित सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त की जा सकती है. यहां जानिए बुद्धिमान व्यक्ति को रात के समय किन 3 से दूर रहना चाहिए…
1-रात के समय श्मशान के आसपास जाना भी नहीं चाहिए. श्मशान क्षेत्र में सदैव नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है. इसका बुरा असर हमारे मन और मस्तिष्क पर पड़ सकता है. साथ ही, श्मशान क्षेत्र में जलते हुए शवों से निकलने वाला धुआं भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रहता है. उस क्षेत्र के वातावरण में कई सूक्ष्म कीटाणु भी रहते हैं जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
2-वैसे तो बुरे चरित्र वाले व्यक्ति से हमेशा ही दूर रहना चाहिए, लेकिन रात के समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बुरे चरित्र वाले लोग अधिकतर अधार्मिक और गलत कार्य रात के समय में ही करते हैं. ऐसे में यदि कोई सज्जन व्यक्ति इनके साथ रहेगा तो वह परेशानियों में उलझ सकता है. अत: इन लोगों से दूर रहना चाहिए.
3-किसी भी समझदार व्यक्ति को रात के समय चौराहे से दूर ही रहना चाहिए. रात के समय अक्सर चौराहों पर असामाजिक तत्वों की उपस्थिति रहती है. ऐसे में यदि कोई सज्जन व्यक्ति चौराहे पर जाएगा तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, ये काम सदाचार के नियमों के विरुद्ध भी है. रात के समय अपने घर में ही रहना चाहिए.