वास्तु के अनुसार पेड़ पौधे हमारी किस्मत बना भी सकते है और बिगाड़ भी सकते है. वास्तु में ऐसे कुछ पौधों के बारे में बताया गया है जो घर में धन, समृद्धि और सुख-शांति लाने का काम करते है.पर अगर आप अपने घर में कोई भी पौधा लगते है तो उससे जुडी अच्छी और बुरी बाते आपको पता होनी चाहिए.
तो आइये जानते है ऐसी ही कुछ बातो के बारे में-
1-वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी भी नकली फूल नहीं रखने चाहिए. नकली पौधे या फूल घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
2-वास्तु में मनी प्लांट के पौधे को बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है की मनी प्लांट पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता लाने का काम करता है.
3-घर में कभी भी पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए, और अगर पीपल अपने आप उग जाये तो इसे विष्णु जी का नाम लेकर मिट्टी सहित उखाड़ कर दूर किसी स्थान पर लगा देना चाहिए.
4-वास्तु में कहा गया है की घर में कभी भी दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए. घर में कांटेदार पौधे को लगाना भी अच्छा नहीं होता है.
क़र्ज़ मुक्ति के लिए घर में करे मूंगे के गणपति की स्थापना