कुंडली में मंगल दोष होने पर जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.पर अगर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा की जाये तो कुंडली से मंगल दोष के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है.
मंगल दोष दूर करने के उपाय-
1-कुंडली में मंगल दोष होने पर मूंगा रत्न को हनुमानजी के सामने रख कर इसकी पूजा करे.उसके बाद इसे धारण कर ले. मूंगा मंगल ग्रह का रत्न होता है,इसलिए इसे धारण करने से मंगलदोष दूर हो जाता है.
2-अगर आपके घर में कोई हमेशा बीमार बना रहता है तो हर मंगलवार को गुड़ और आटे का दान करें,ऐसा करने से बीमारी दूर हो जाती है.
3-घर में हमेशा कलह का माहौल रहता है तो उसे दूर करने के लिए मंगलवार के दिन मसूर की दाल को बहते हुए पानी बहाएं
4-अगर आप विद्या की प्राप्ति चाहते है तो रेवड़ी के कुछ दानो को बहते जल में प्रवाहित करें
5-कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी ब्राह्मण से कराएं.
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में रखे कमल के बीज
ये है शिवलिंग को घर में रखने के ज़रूरी नियम
शनिवार के दिन ना करे सूर्य की पूजा