सड़क दुर्घटना में अलग हुए पैर को डॉक्टर्स ने वापस जोड़ा, तीन महीने बाद वॉकर की मदद से चल पा रहा है पीड़ित
सड़क दुर्घटना में अलग हुए पैर को डॉक्टर्स ने वापस जोड़ा, तीन महीने बाद वॉकर की मदद से चल पा रहा है पीड़ित
Share:

रायपुर : रायपुर जिले के रावांभाठा में रहने वाले एक व्यक्ति करीब 3 महीने पहले सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. जिसमे उसका दाहिना पैर घुटने के ऊपर से अलग हो गया. डॉक्टर्स द्वारा 4 घंटे की मशक्कत के बाद पीड़ित के पैर को वापस जोड़ा जा सका था. अब वह बिना किसी की मदद के सहारे वॉकर से धीरे-धीरे चल पा रहे है. 

जानकारी के अनुसार, तीन माह पूर्व रावांभाठा के रहने वाले रामकिशोर बंजारे बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसमे उनका दाहिना पैर घुटने के ऊपर से अलग हो गया था. वह मौके पर तड़प रहे थे. तब ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुचाया . साथ ही कटे हुए अंग को भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुरक्षित अस्पताल लाया गया. 

जहाँ डॉ. कालड़ा ने तुरंत ऑर्थोपेडिक सर्जन, एनेस्थीसियालॉजिस्ट को बुला कर सर्जरी शुरू की. जो की 4 घंटे तक चली. घटना के तीन महीने बाद आज रामकिशोर बिना किसी की सहायता के वॉकर से चल-फिर सकते है डॉक्टर का कहना है कि अभी हड्डी की एक और सर्जरी करनी होगी. खून को पतला कर नसों में दौड़ाया जा रहा है, ताकि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती रहे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -