गुप्त नवरात्रि के दौरान कर लें ये काम, दूर होगी हर अड़चन
गुप्त नवरात्रि के दौरान कर लें ये काम, दूर होगी हर अड़चन
Share:

साल में 4 बार नवरात्रि आती हैं. दो बार गुप्त नवरात्रि और दो बार सामान्य नवरात्रि रखी जाती है. इस बार माघ महीने की गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी मतलब आज से आरम्भ होने जा रही है तथा इनका समापन 18 फरवरी को होगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक, गुप्त नवरात्रि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक चलती है. गुप्त नवरात्रि की पूजा के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. लेकिन अगर आप कम समय में देवी माता का पूरा आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो भगवान् शिव रचित सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ कर सकते हैं। यह अत्यंत ही प्रभावशाली और दुर्गा सप्तशती का सम्पूर्ण फल प्रदान करने वाला माना गया है। इसे पढ़ने से बड़े लाभ होते हैं। हम आपको आज यह पाठ बताने जा रहे हैं तथा आप इसे गुप्त नवरात्रि के दिनों में पढ़े इससे आपको लाभ होगा। ध्यान रहे इसे पढ़ते वक़्त कोई गलती न करें वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है। 

सप्तश्लोकी दुर्गा (सप्तशती)

विनियोग
ॐ अस्य श्री दुर्गा सप्तश्लोकी स्तोत्र मंत्रस्य, नारायण ऋषि: अनुष्टुप् छ्न्द:
श्री महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वत्यो देवता: श्री दुर्गा प्रीत्यर्थे सप्तश्लोकी दुर्गा पाठे विनियोग: ।

श्लोक
ॐ ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा
बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति ।।1।।

दुर्गे स्मृता हरसिभीतिमशेष जन्तो:
स्वस्थै: स्मृता मति मतीव शुभां ददासि
दारिद्र्य दु:ख भय हारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकार करणाय सदार्द्र चित्ता ।।2।।

सर्व मङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते ।।3।।
शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे
सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽस्तुते ।।4।।

सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्व शक्ति समन्विते
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तुते ।।5।।

रोगान शेषा नपहंसि तुष्टा
रुष्टा तु कामान् सकलान भीष्टान् ।
त्वामाश्रितानां न विपन् नराणां
त्वामाश्रिता ह्या श्रयतां प्रयान्ति ।।6।।

सर्वा बाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि
एकमेव त्वया कार्यमस्मद् वैरि विनाशनं ।।7।।
इति सप्तश्लोकी दुर्गास्तोत्र सम्पूर्णा ।।
जय मां भगवती !

कर्क, वृश्चिक, कुंभ, मकर और मीन राशि के जातक गुप्त नवरात्रि पर अपना लें ये चमत्कारी उपाय, ख़त्म होगी सारी समस्या

गुप्त नवरात्रि पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ेगा भारी अंजाम

गुप्त नवरात्रि के दौरान अपनाएं ये खास उपाय, दूर होगी जिंदगी की सारी बाधाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -