रेस्टोरेंट में ये हरकते न करें
रेस्टोरेंट में ये हरकते न करें
Share:

आजकल रेस्टोरेंट और होटलों में जाना आम सा हो गया है. किन्तु कभी-कभार आप ऐसी भी हरकते कर देते है जो आपकी इमेज के लिए ठीक नहीं होती. आपको बता दे ऐसी कुछ हरकतों के बारे में! यदि रेस्टोरेंट जा रहे है तो बात करते-करते वेटर को भैया इधर आना या हैलो सुनो चिल्लाते है तो ऐसा करना बंद कर दीजिए, बल्कि थोड़ा धैर्य रखे, वेटर खुद आपके पास आकर आर्डर ले लेगा.

यदि आप परिवार के साथ गए है तो छह-सात लोगों के एक बीच डिश बांटने की गुजारिश न करे. कांटे और चम्मच से खाना नहीं आता है तो इसका इस्तेमाल करने का जबरदस्ती दिखावा न करे. ऐसा करने से काँटों और चम्मच की बेवजह आवाज पैदा होगी, जिससे शर्मिंदगी का माहौल बन सकता है. सफाई रखते हुए हाथ से ही खा ले. जैसे ही खाना आए, वेटर को खाना सर्व करने दे.

यदि खाने के बाद सौफ टेबल पर आई है तो बैचेन मत होइए, उतनी ही हाथ में लीजिये जितनी पेट के लिए जरूरी है. यदि आप बार बार सौफ लेंगे तो इससे इसकी आपकी छवि खराब होगी. यदि खाना ज्यादा आ गया है तो इसे झूठा बिलकुल मत छोड़िए. वेटर को बुला कर खाना पैक करवा लीजिए.

ये भी पढ़े 

यदि नाइट शिफ्ट में काम कर रहे है तो खाये ये चीजे

एक लौकी के अनेक फायदे , जानिए इन्हें

मूली खाने से होते है ये फायदे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -