मकर संक्रांति पर जरूर करें इन 5 मंत्रों का जाप, ख़त्म होगी सारी समस्याएं
मकर संक्रांति पर जरूर करें इन 5 मंत्रों का जाप, ख़त्म होगी सारी समस्याएं
Share:

जनवरी के महीने में प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. शनि मकर एवं कुंभ राशि के स्वामी हैं. इसलिए इस दिन पिता-पुत्र का मिलन होता है. इस वर्ष 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति का त्योहार रविवार के दिन मनाया जाएगा. 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर प्रातः 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा. मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल प्रातः 7 बजकर 14 मिनट से प्रातः 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. 

सूर्य देव के 5 मंत्र:-
1- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः 
2-ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ 
3- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य: 
4- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।
5- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घ्य दिवाकर:।

सूर्य देव के 12 नाम:-  
1- ॐ सूर्याय नम:
2- ॐ भास्कराय नम:
3- ॐ रवये नम:
4- ॐ मित्राय नम:
5- ॐ भानवे नम:
6- ॐ खगय नम:
7- ॐ पुष्णे नम:
8- ॐ मारिचाये नम:
9- ॐ आदित्याय नम:
10- ॐ सावित्रे नम:
11- ॐ आर्काय नम:
12- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

माघ के माह में अपनाएं ये महाउपाय, हर समस्या से मिलेगा निजात

माघ के माह में अपनाएं ये महाउपाय, हर समस्या से मिलेगा निजात

सकट चौथ पर जरूर करें गणेश जी के इन मंत्रों का जाप, इस आरती से पूरी करे पूजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -