धोनी ने किया विराट का समर्थन
धोनी ने किया विराट का समर्थन
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के व्यस्त कार्यक्रम के चलते खिलाड़ियों को अब आराम की जरुरत महसूस हो रही है ताकि वह अगले मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके. विराट कोहली ने टीम प्रबधन को भारतीय टीम को साऊथ अफ्रीका दौरे से पहले आराम के लिए समय देने के लिए कहा है. रविवार को महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस मुद्दे पर विराट कोहली का समर्थन किया है.

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ''यह बिलकुल सही है क्योंकि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं कि हम जब विदेशों में खेलने जाते हैं तो हमें तैयारी के लिए काफी समय नहीं मिलता लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर यह एक चुनौती भी है.'' विराट कोहली का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि ''हालात का आदी होने के लिए कुछ समय की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप इस टीम को देखें तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो विदेश में खेल चुके हैं और इससे काफी मदद मिलती है. अगर उन्हें छह से आठ या 10 दिन मिल जाते हैं तो यह अच्छा होगा लेकिन जो भी समय उन्हें मिलेगा, मुझे लगता है कि वे अच्छा करेंगे.'' 

बता दे कि दिसम्बर महीने में भारतीय टीम साऊथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. श्रीनगर में पत्रकारों से धोनी ने कहा कि  'इस बार जब टेस्ट टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी तो उन्हें मैच खेलने से पहले तैयारी के लिए कुछ ही समय मिलेगा. इसके बाद वनडे टीम भी सात से आठ दिन लेने की कोशिश करना चाहेगी क्योंकि वहां की परिस्थितियां अलग होंगी, वहां ज्यादा उछाल होगा.'

 

धोनी फील्ड पर इतने भी कूल नहीं थे- रैना

कूल कैप्टन धोनी ने सिखाया फिटनेस फंडा

धोनी की बेटी जीवा ने बनाई गोल-गोल रोटियां

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -