धनतेरस : धनतेरस पर करें ये सरल उपाय, जानिए क्या होगा लाभ ?
धनतेरस : धनतेरस पर करें ये सरल उपाय, जानिए क्या होगा लाभ ?
Share:

धनतेरस : नाम से ही साफ तौर से समझा जा सकता है कि इस त्यौहार का संबंध धन-धान्य से हैं. इस दिन को लेकर कई ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करके आप इस दिन को खास बना सकते हैं. धनतेरस के शुभ दिन पर आपको शुभ लाभ प्राप्ति हेतु ये उपाय जरूर करने चाहिए.

धनतेरस पर शुभ लाभ प्राप्ति हेतु करें ये उपाय...

- धनतेरस के दिन शाम के समय कुबेर जी और धनवंतरी जी का चित्र या फिर मूर्ति उत्तर दिशा में स्थापित करें. कुबेर जी और धनवंतरी जी के समक्ष अब घी का दीप प्रज्वलित करें. 

- धनतेरस के दिन पूजन के दौरान कुबेर जी को सफ़ेद रंग जबकि धनवंतरी जी को पील रंग की मिठाई अर्पित करें. 

- धनवंतरी स्त्रोत से पूर्व धनतेरस के दिन ॐ कुबेराय नमः का पाठ करना शुभ माना जाता है. 

- धन प्राप्ति हेतु धनतेरस वाले दिन कुबेर जी को घर में धन के स्थान पर जबकि धनवंतरी जी को पूजा घर में स्थान देना शुभ होता है.

- धनतेरस पर न केवल सोने, चांदी और पीतल के बर्तन खरीदना शुभ होता है, बल्कि इस दौरान नई खरीदना भी अच्छा माना गया है. नई झाड़ू खरीदकर इस दिन घर की सफाई अवश्य करें. 

- दिवाली के एक माह पहले से ही घर-दुकान आदि की साफ़-सफाई का काम शुरू हो जाता है. इस दौरान रंग-रोगन करना भी एक आम बात होती है. वहीं आप इससे चूक गए हैं तो धनतेरस के दिन यह कार्य जरूर कर लें. दिन में घर की साफ-सफाई रंग-रोगन का कार्य करें और शाम के समय घर को झालर और फूल से सजाए. जबकि पूजा घर के समक्ष, पौधे के पास, घर की देहली पर, घर के पास, कूड़े दान के पास, तालाब और बगीचे आदि में एक-एक दीप प्रज्जवलित करें.

 

 

धनतेरस : धनतेरस पर करें इन 5 चीजों का दान, बनेंगे रुके हुए काम

धनतेरस : धनतेरस महापर्व से जुड़ीं 5 खास बातें

धनतेरस : बेहद रोचक है धनतेरस की पौराणिक कथा, जानिए इसके बारे में

धनतेरस : धनतेरस के दिन हुआ था आयुर्वेद के देवता का जन्म, जानिए त्यौहार का महत्व

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -