पति के मुस्लिम होने के दावे पर आई देवी चित्रलेखा की प्रतिक्रिया, बताया पूरा सच
पति के मुस्लिम होने के दावे पर आई देवी चित्रलेखा की प्रतिक्रिया, बताया पूरा सच
Share:

देश में कई ऐसे कथावाचक हैं जो कथाएं करते हैं. ऐसी ही एक कथावाचिका का नाम है, 'देवी चित्रलेखा'. देवी चित्रलेखा कथावाचिका के साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं. वह अक्सर पॉडकास्ट शोज तथा इंटरव्यूज में जाकर अपना पक्ष भी सामने रखती हैं. देवी चित्रलेखा की शादी को लेकर दावा किया जा रहा था कि उन्होंने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है तथा इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया. किन्तु उन्होंने इंटरव्यू के चलते बताया था, 'मेरे पति ब्राह्मण परिवार से हैं और उनका नाम माधव तिवारी है.'

हाल ही में देवी चित्रलेखा एक शो में पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात पति से कब और कैसे हुई थी. देवी चित्रलेखा से जब पूछा गया आपकी मुलाकात पति से कैसे हुई तो उन्होंने बताया, 'हम लोग कथा के जरिए मिले थे. उनके जो माता-पिता थे, वो कथा में आते थे मगर मेरा कभी उनसे डायरेक्ट कॉन्टेक्ट नहीं था. वो मेरी कथा सुनते थे. जो मुझे बताया गया है कि उनके पिताजी की खास इच्छा थी कि हमारा बेटा है तो काश ऐसी ही कोई कन्या मिले. उनके परिवार के द्वारा मेरे परिवार तक बात आई थी कि हमारी ऐसी इच्छा (दोनों की शादी) है, यदि आपको उचित लगे तो.'

आगे उन्होंने कहा- मुझे भी ऐसा ही पार्टनर चाहिए था कि मेरी अभी तक जो यात्रा रही है, उसमें सपोर्ट करे तथा बाधा नहीं बने. 2013 में हमने एक अस्पताल खोला था तो मुझे यही लगता था जो भी हो वो मेरे साथ रहे. तो वो अपनी लाइफस्टाइल, परिवार छोड़ करके मेरा सपोर्ट करने आए. कह सकते हैं कि उन्होंने मुझे चुना कि तुम जहां पर हो, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा. यह सब ईश्वर की कृपा से होता है.

पत्नी को पीटकर शख्स ने भेज दिया मायके, फिर जो किया वो कर देगा हैरान

पुणे पोर्शे कार हादसे में हुई छोटा राजन की एंट्री, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

जंगल में बॉयफ्रेंड के साथ थी बहन, अचानक आ गए भाई और फिर…

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -