ताइवान में तूफ़ान ने मचाई तबाही
ताइवान में तूफ़ान ने मचाई तबाही
Share:

नई दिल्ली - इस वर्ष के सबसे ताकतवर 370 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आए तूफान मेरांटी ने दक्षिणी ताइवान में तबाही मचा दी है. तूफान से ताइवान का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. पांच लाख से भी ज्यादा लोग इस तूफान के चलते प्रभावित हुए हैं. वहीं 2.60 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि पहली तूफान की रफ्तार काफी कम थी, लेकिन 24 घंटे में इस तूफान ने 370 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार को पकड़ ली. बता दें कि तूफान फॉर्मूला वन रेस कार की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से चीन की तरफ बढ़ा है. तूफान के चलते समंदर में 14 मीटर से भी ऊंची लहरें उठ रही हैं. बंदरगाहों पर लोहे के भारी भरकम कार्गो कंटेनर पत्तों की तरह उड़ते देखे गए.

उधर, चीन के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में चक्रवाती तूफान मेरान्ती के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश से बिजली आपूर्ति ठप हो गई और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है हालांकि यहां अभी जान माल की हानि की रिपोर्ट नहीं है.तूफ़ान की वजह से दर्जनों ट्रेनों एवम विमानों की सेवाएं रद्द कर दी गई.प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए चार हजार जवानों को तैनात किया गया है.

चीन ने ताइवान को दलाई लामा की यात्रा के लिए धमकाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -