सेम फीचर्स और सेम कंपनी होने के बावजूद भी कंप्यूटर की कीमतों में बदलाव
सेम फीचर्स और सेम कंपनी होने के बावजूद भी कंप्यूटर की कीमतों में बदलाव
Share:

दिसम्बर 2016 में लॉन्च हुआ एच.पी. स्पैक्टर एक्स360 एक बैस्ट 2 इन 1 विंडोज लैपटॉप है. इसमें विंडोस 10 है यह काफी पतला और हल्का है. इतना ही नहीं इसकी अच्छी परफार्मैंस और बेहतरीन बैटरी भी है. हालांकि इसमें 4के यू.एच.डी. डिस्प्ले और पेन स्पोर्ट भी नहीं है, लेकिन कंपनी अब एच.पी. ने स्पैक्टर एक्स360 13 मॉडल्स में 4के यू.एच.डी. डिस्प्ले और एक्टिव पेन फीचर्स को लांच कर चुकी है.  

नियोविन रिपोर्ट के अनुसार एच.पी. ने 4के यू.एच.डी. डिस्प्ले और एक्टिव पेन के साथ नए स्पैक्टर एक्स360 की शिपिंग शुरू हो चुकी है. बैस्ट बॉय इसका पहला रिटेल स्टोर है जिसके पास ये लैपटॉप्स उपलब्ध हुए थे.

इस एच.पी. स्पैक्टर एक्स360 13 और 15 (13.3 इंच और 15.6 इंच) में 4के यू.एच.डी. डिस्प्ले के अलावा ज्यादा क्षमता वाली बैटरी भी है.  नवीडिया (Nvidia) जी.टी. 940 एम.एक्स. ग्राफिक्स कार्ड बेहतरीन परफार्मैंस देने में हेल्प करता है, बाकि फीचर्स के बारे में बताए तो इस टच स्क्रीन लैपटॉप में इंटेल का कोर आई7 प्रोसैसर, 16 जी.बी. की रैम और 512 जी.बी. की सॉलिड स्टेट ड्राइव है. इसकी बैटरी की बात है तो कम्पनी ने दवा किया है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 9.30 घंटों का बैटरी बैकअप देगा,

कीमत

इसकी कीमत कि बात करे तो एच.पी. स्पैक्टर एक्स360 15 की कीमत 1,500 डॉलर (1,00, 500 रुपए) है, तो वही एच.पी. स्पैक्टर एक्स360 13 की कीमत 1,600 डॉलर (1,07,192 रुपए) है. हालांकि दोनों (13.3 इंच और 15.6 इंच) मॉडल्स में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी एच.पी. स्पैक्टर एक्स360 13 की कीमत ज्यादा है.

कनाडा में मोटो करेगा अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च

यह म्यूजिक प्लेयर लाभदायक होगा विंडोज लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए !

यह बाते ध्यान में रखकर ख़रीदे लैपटॉप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -