कोरोना के बाद अब डेंगू से कराह रही दिल्ली, मरीजों की संख्या ने 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
कोरोना के बाद अब डेंगू से कराह रही दिल्ली, मरीजों की संख्या ने 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. नगर निगम की तरफ से पिछले सप्ताह 68 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद दो अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू के केस बढ़कर 341 हो गए हैं. पिछले महीने के मुकाबले यदि देखा जाए तो इस सप्ताह डेंगू के मामले में 63.6 फीसद का उछाल देखने को मिला है. सितंबर माह में 217 मामले दर्ज किए गए थे. इस साल सितंबर महीने में डेंगू के जो मामले सामने आए हैं, उसने पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अमूमन देखा जाता है कि डेंगू के केस जुलाई-अगस्त से सामने आते हैं और मिड अक्टूबर तक चरम पर पहुंचने के बाद मरीज कम हो जाते है. हालांकि, इस बार दिल्ली-NCR में पिछले माह तक भारी बारिश की वजह से डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार, 'दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद मच्छरों के प्रजनन में इजाफा हुआ है. इस साल बारिश सामान्य दिनों के बाद तक जारी रही. जिसके चलते मच्छरों के प्रजनन बहुत हद तक बढ़ गया है.'

मैक्स अस्पताल-साकेत के एक डॉक्टर ने बताया है कि, 'अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले तीन सपताह में डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में आए हैं. हम अपने अस्पताल में रोज़ एक या दो डेंगू के मरीजों को भर्ती होते देख रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''इस बार के डेंगू मरीजों के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि मच्छर का लार्वा लोगों के भीतर माइल्ड है, जो कि घर में ही ठीक हो जा रहा है. वहीं जो लोग अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं, उन्हें भी दो तीन दीनों में ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है.'

सरकार ने किया सीरिंज के निर्यात पर अंकुश लगाने का ऐलान

ऐतिहासिक ऊंचाई पर तेल का दाम, जानिए पेट्रोल-डीजल का नया भाव

अब ड्रोन के जरिए होगी कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी, मनसुख मंडाविया ने लॉन्च किया प्रोग्राम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -