पार्क की जमीन पर बना दिया डम्पिंग ग्राउंड, रहवासियों ने दिया ज्ञापन
पार्क की जमीन पर बना दिया डम्पिंग ग्राउंड, रहवासियों ने दिया ज्ञापन
Share:

फरीदाबाद : मेघपुर के पास 9 एकड़ जमीन पर बनाए गए कूड़ा निस्तारण केंद्र के खिलाफ बुधवार को दलित समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सीएम के नाम सीटीएम आशिमा सांगवान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दलित समाज द्वारा मांग की गई कि डंपिंग ग्राउंड को खत्म कर यंहा पार्क बनाया जाए। प्राप्त जानकारियों के अनुसार गांव मेघपुर को नगर परिषद पलवल में समायोजित किए जाने के बाद वहां 9 एकड़ में जमीन में शहर का कूड़ा डाला जाने लगा था। वही जहां कूड़ा डाला जा रहा है, वहा श्मशान घाट और तालाब भी है। तालाब का पानी निकाल कर उसमें भी कूड़ा डाला जाने लगा है। इस डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ गांव वालों ने एनजीटी में अपील कर वहां कूड़ा डालने पर रोक लगाने की बात कही।

चारों तरफ फैलती है बदबू 
वही ग्रामीणों ने बताया कि कई साल पहले के समय गांव के विकास के लिए चकबंदी के समय करीब 9 एकड़ जमीन दी गई थी। इसमें श्मशानघाट, तालाब व स्कूल बनाना था। गांव में नगर परिषद में समायोजित करने के बाद डंपिंग ग्राउंड बना दिया। कूड़ा डालने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े के ढेर लगे होने के कारण न तो वहां पर कोई जा सकता है और चारों तरफ बदबू फैल रही है।वही कोर्ट के आदेश के बाद भी उनके तालाब की जगह को खाली नहीं किया गया और इसे लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।

इस शहर में प्रदुषण के खिलाफ महिला ने छेड़ी जंग, क्या होगी सफल?

दिल्ली में घुटने लगा दम, समग्र वायु गुणवत्ता 404 दर्ज किया गया

यमुना में प्रदूषण के लिये ये हिस्सा है ज्यादा जिम्मेदार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -