नेशनल हेराल्‍ड केस में सोनिया-राहुल की याचिका पर सुनवाई आज
नेशनल हेराल्‍ड केस में सोनिया-राहुल की याचिका पर सुनवाई आज
Share:

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड संपत्ति विवाद मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. सोनिया और राहुल ने इस मामले में जज बदलने की मांग की है. उन्होने इस मामले में उनकी ओर से दायर की गई एक चुनौती याचिका पर ‘भिन्न बर्ताव’ को लेकर आपत्ति जताते हुए बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सोनिया-राहुल ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि मामले की सुनवाई उसी कोर्ट में हो, जहां पहले हो रही थी.

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने कहा कि अब नए सिरे से सुनवाई आरंभ होने से मामले में देरी होगी. ऐसे में पहले से ही सुनवाई कर चुके जस्टिस के पास सुनवाई स्थानांतरित की जाए. अदालत ने आवेदन पर 15 अक्टूबर को सुनवाई करने की तारीख तय की थी. 

उल्लेखनीय है कि विगत 26 जून को इस मामले में निचली अदालत ने सोनिया व राहुल के अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे व एक अन्य को समन जारी किए थे. निचली अदालत के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -