संविधान दिवस के विज्ञापन में गड़बड़ी, जाँच के आदेश
संविधान दिवस के विज्ञापन में गड़बड़ी, जाँच के आदेश
Share:

नई दिल्ली : पहले ही संविधान दिवस पर गलतियाँ भी हुई और माफी भी मांगनी पड़ी। दरअसल दिल्ली सरकार ने प्रथम संविधान दिवस के मद्देनजर ज्ञापन छपवाए, जो कि राज्य के सभी अंग्रेजी अखबारों में प्रकाशित किए गए। पर इसमें कई सारी गलतियाँ थी, जिसके कारण दिल्ली सरकार को माफी मांगनी पड़ी। ये गलतियाँ इतनी बड़ी थी कि बवाल मचना तो स्वभाविक था।

अंग्रेजी में प्रकाशित इस विज्ञापन में संविधान की प्रस्तावना में जुड़े समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द ही गायब थे। विज्ञापन को लेकर जब बवाल मचा तो सरकार की नींद खुली और माफी भी मांगनी पड़ी। इस मामले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंभीरता से लेते हुए सूचना व प्रकाशन विभाग को जाँच के आदेश दिए है। विभाग के डायरेक्टर से यह सवाल किया गया है कि संविधान की प्रस्तावना में मौजूद इतने महत्वपूर्ण शब्द गायब कैसे हो गए।

मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि कहीं किसी ने जानबूझकर ये गलती तो नहीं की। एससी-एसटी और ओबीसी वेलफेयर मिनिस्टर संदीप कुमार ने कहा कि विज्ञापन में गलती थी। सरकार उसके लिए माफी मांगती है। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -