दिल्ली चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इसी बीच, शुरुआती रुझान भी सामने आ रहे हैं. अब तक के रुझानों के मुताबिक, AAP 52 सीट पर सबसे आगे चल रही है, जबकि BJP प्लस 18 सीट पर बढ़त बनाए हैं. वहीं, Congress का खाता भी खुलता नहीं नजर आ रहा.
मुसलमानों पर फिर मंडराया पहचान का खतरा, असम सरकार ने शुरू किया ये काम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के ओखला विधानसभा सीट पर 8 फरवरी को हुए मतदान की काउंटिंग आज (11 फरवरी) शुरू हो गई है. ओखला सीट के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। शुरुआती रुझानों के मुताबिक मौजूदा विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 58.84 फीसदी मतदान हुआ है.
उदित नारायण को नहीं पसंद नेहा कक्क्ड़, शादी पर कहा- 'टीआरपी के लिए अफवाह उड़ाई...'
ओखला को 1977 में विधानसभा सीट घोषित किया गया. यहां के पहले चुनाव जनता पार्टी के ललित मोहन गौतम विधायक चुने गए. वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान विधायक हैं.उन्होंने 2015 में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। 2013 में कांग्रेस से आसिफ मोहम्मद खान निर्वाचित हुए थे. 2008 में भी कांग्रेस से ही परवेज हाशमी चुने गए थे.
Ind Vs NZ: सस्ते में पवेलियन लौटे विराट कोहली, टीम इंडिया ने गंवाए तीन विकेट
Delhi Election Result Live: दिल्ली में कैसी बचेगी कांग्रेस की लाज ? इस एकमात्र सीट पर बनाई बढ़त
Delhi Election Result Live: आप पहुंची 50 के पार, क्या फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार ?