style="text-align: justify;">कक्षा में मैडम के नहीं आने पर बच्चे शोर न मचा रहे थे, इतने में कक्षा के मॉनीटर ने उन्हें शोर न मचाने को कहा...
ऐसे में उसके एक सहपाठी को मस्ती सूझी, और वह मॉनीटर से बोला, "हमें कल परिभाषाएं सिखाई गई थीं...
मॉनीटर ने तपाक से जवाब दिया, "अत्यधिक क्रोध आने पर भी शारीरिक हिंसा का आश्रय न लेते हुए, मौखिक रूप से प्रतीकात्मक हिंसक कार्यवाही हेतु चयनित असंसदीय शब्दों के ऐसे समूह को, जिसके उच्चारण के उपरांत हृदय में धधकती क्रोध की ज्वाला शांत होती प्रतीत हो, हम गाली कहते हैं..."