नेल आर्ट से करें अपने नेल्स को डेकोरेट
नेल आर्ट से करें अपने नेल्स को डेकोरेट
Share:

नेल्स पर आर्ट करने का ट्रेंड बहुत देखने को मिल रहा है। बहुत सारे नेल आर्ट आपने देखे होंगे लेकिन हम आपके लिए लाएं है कुछ और नेल आर्ट। जिनसे आपके नेल्स और भी सुन्दर नज़र आएंगे। ये नेल पेंट ही है जो आपके हाथों को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाते है। ज्यादातर लड़कियां नेल पेंट अपने कपड़ो के रंग के अनुसार लगाना पसंद करती हैं,अगर आपको भी अलग अलग रंग के नेल पेंट लगाने का शौक है और आप अपने हाथों को ज्यादा सुन्दर बनाना चाहती है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने हाथों के सुन्दर बना सकती है। इसके लिए हम कुछ खास तरह के नेल आर्ट लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप अपने हाथो को पहले से ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।

मैग्नेटिक नेल आर्ट बनाने के लिए सामग्री

• नेल पॉलिश ब्रश

• मेगनेट

• पेंट ब्रश

• लकड़ी की तीली

• कलॉरैंट

• आयरन बॉल्स लगाने का तरीका

• एक कटोरी में नेल पेंट डाले और उसमें कलॉरैंट और शिर्ट को भी मिला दें।

ऐसे बनाएं 

• अब कटोरे में कुछ आयरन फिलिगं को छिड़के। आयरन बॉल्स को डालते समय इस बात का ध्यान रखे की आप उसे ज्यादा मात्रा में ना डालें।

• अब एक लकड़ी की मदद से इस मिश्रण को आपस में अच्छे से मिला लें।

• इसके बाद इस मिश्रण को किसी ब्रश की मदद से अपने नाखूनो पर लगाएं।

• अब मैग्नेटिक पेंट को अपने नेल पेंट के ऊपर रखें। मगर इसे अपने नेल पेंट के ज्याद पास ना रखे।

इन नियमो से लगाएं लिपस्टिक

क्या आपने किया रेट्रो लुक आई मेकअप ट्राय

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -