रोशन करे घर का हर कोना अरोमा कैंडल से !!
रोशन करे घर का हर कोना अरोमा कैंडल से !!
Share:

tyle="text-align:justify">घर साफ-सुथरा, शांत, सुकून भरा हो इसलिये आतंरिक सज्जा में हर पहलु पर ध्यान दिया जाता है| दीवारों के रंग से शुरू ये सिलसिला पर्दों फर्नीचर, फ्लोर, और घर की लाइट्स तक में सूथिंग कलर के चयन में मद्दत करता है| घर कितना भी खूबसूरत और बड़ा क्यों न हो लेकिन डैकोरेशन के बिना सब सूना-सूना-सा लगता है। घर का कोना-कोना सजाने के लिए आपको बाजार से एक से एक बढिय़ा फर्नीचर, शो-पीस , एनटिक आइटम मिल जायेंगे | पर जो बात रौशनी के एक छोटे से दिये और कैंडल से बन सकती है, वो शायद और किसी से नहीं |

ये दिये और कैंडल अपनी छोटी टिमटिमाती रौशनी से बेहद आकर्षक और सुकून भरा माहोल पैदा करते है, और अगर ऐसे में कैंडल सुगंधीत हो तो माहोल में अलग सी रूमानियत और तिलिस्म छा जाता है| मद्धम लो और भीनी भीनी सुगंध माहोल में गज़ब का आकर्षण और रहस्य  पैदा करती है| आप इन कैंडल को लिविंग रूम, बेडरूम , बाथ-टब, गार्डन एरिया में लगा सकती है| ये कैंडल अलग अलग रूप, रंग, साइज़, सुगंध में बेहद वाजीब किम्मत में आते है|

आप इन्हे कमरे के मूड और ज़रूरत के हिसाब से कंही भी अरंज कर सकते है| जैसे अगर कमरा बड़ा हो तो आप छोटी कैंडल को तीन या पांच के समूह में सजा दें| अगर कमरा छोटा है तो 1 या 2 बड़े कैंडल कमरे के बीच या साइड के कोने में लगा दें| आप चाहे तो सेण्टर टेबल पर एक बड़े डेकोरेटिव बर्तन में 4-5 छोटे फ्लोटिंग कैंडल जला कर छोड़ दें| ये आपके घर का पूरा लुक ही बदल देंगे| इसी तरह का प्रयोग आप डाईनिंग टेबल पर भी कर सकते है | बेडरूम और बाथ टब में आप एरोमटिक कैंडल का प्रयोग करे, इनकी भीनी भीनी खुशबू माहोल को मादक बना देगी| आइये देखे कुछ बेहतरीन कैंडल डेकोरशन|  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -