दिल्ली पहुंची सियाचिन के शहीदों की देह
दिल्ली पहुंची सियाचिन के शहीदों की देह
Share:

पालम : सियाचिन में प्रकृति की विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए शहीद होने वाले सैनिकों के पार्थिव शरीर को लेह से दिल्ली लाया गया। दिल्ली लाए जाने से पूर्व शहीदों की पार्थिव देह को पालम हवाईअड्डे पर वापस लाया गया। दरअसल मौसम साफ न होने के कारण रविवार को सैनिकों के पार्थिव शरीर दिल्ली नहीं लाए गए थे। मगर मौमस की अनुकूलता हो जाने के बाद शहीदों के काॅफिन दिल्ली पहुंचाए जा सके।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि मौसम के साफ हो जाने पर सेना के हेलिकाॅप्टर्स के माध्यम से सियाचिन में शहीद होने वाले 9 सैनिकों के शव बेस कैंप के समीप हवाई पट्टी लाए गए। ये जवान मद्रास रेजिमेंट के थे जो कि अपने जेसीओ के साथ पैट्रोलिंग पर थे। पैट्रोलिंग के दौरान हिमस्खलन हुआ और 10 जवानों का जीवन खतरे में पड़ गया।

ऐसे में 9 जवान लापता हो गए जबकि लांस नायक हनुमनथप्पा को जीवित आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन संघर्ष के बाद उपचार के  दौरान वे शहीद हो गए। जो जवान शहीद हुए उनमें सूबेदार नागेश टीटी, हवलदार इलम अलए एम, लांस हवलदार एस कुमार, लांस नायक सुधीश बी, लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड, सिपाही महेश पीएन, सिपाही गणेशन, सिपाही राम मूर्ति एन, जिला कृष्णागिरी, सिपाही मुश्ताक अहमद एस, जिला कुर्नूल, सिपाही नसिंग असिस्टेंट सूर्यवंशी एसवी आदि शामिल हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -