DDA ने कड़ाके की ठंड़ में किया दिव्यांगों को बेघर
DDA ने कड़ाके की ठंड़ में किया दिव्यांगों को बेघर
Share:

जाड़े के चलते दिल्ली ठिठुरने लगी है वहीं दिल्ली में 20 दिव्यांग स्टूडेंट्स पिछले कुछ दिनों से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. बता दें कि इनकी न दिल्ली सरकार ने सुध ली और न ही नगर निगम अब यह करे तो क्या करे.मजबूरी के चलते ये बच्चे ठंड में ठिठुर रहे है. वेस्ट दिल्ली के वीरेंद्र नगर में ब्लाइंड स्टूडेंट्स के हॉस्टल को 15 दिसंबर को डीडीए ने तोड़ दिया था. जिसके चलते दूर-दूर से दिल्ली पढ़ने आए ये दिव्यांग बच्चे 9 दिनों से खुले आसमान के नीचे टेंट में सो रहे हैं

आपको बता दें कि हॉस्टल टूट जाने के चलते रोड पर आए यह बच्चे ठंड के मौसम में ठंड से ठिठुर रहे है और कोई भी इनकी सुध नहीं ले रहा है लुईस वेलफेयर प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड हॉस्टल पिछले 17 सालों से चल रहा है. लगभग 20 बच्चे इसमें रहते हैं, ज्यादातर दिल्ली विश्वविद्यालय या आसपास के सर्वोदय स्कूल के छात्र हैं.

 छात्रावास की देखभाल करने वाले कमलेश कुमार (32), जो खुद भी दृष्टिहीन हैं, ने बताया कि 15 दिसंबर को लगभग 11 बजे डीडीए के अधिकारी और पुलिस छात्रावास में पहुंचे और इसे ध्वस्त कर दिया. हॉस्टल में रह रहे छात्रों का आरोप है कि उन्हें गिराने से पहले किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई थी और ना ही सामन निकाले के लिए पर्याप्त समय दिया गया.इलाहाबाद (यूपी) से 2008 में आए दिनेश कुमार (27) 9 सालों से इसी हॉस्टल में रह रहे थे। वह डीयू से मास्टर्स कर रहे हैं. दिनेश बताते हैं कि 17 साल पहले बने इस हॉस्टल को तोड़ने में डीडीए ने 17 मिनट नहीं लगाए. कुछ लोग जेसीबी के साथ आए, उन लोगों को बाहर निकाल दिया गया और हॉस्टल तोड़ दिया गया

राज्यसभा में सचिन नहीं पढ़ पाए अपनी पहली स्पीच

क्रिसमस मनाने में डाली खलल तो आंख निकाल लेंगे सिद्धू

'जादुई लोटा' बता कर 53 लाख ठगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -