685 मैच जीतने के बाद भी खुद को ग्रैंड स्लैम के काबिल नही समझते डेविड फेरर
685 मैच जीतने के बाद भी खुद को ग्रैंड स्लैम के काबिल नही समझते डेविड फेरर
Share:

नई दिल्ली। स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर डेविड फेरर ने डेविस कप के लिए भारत आने के बाद मेडिअसबाट करते हुए अपनी इमानदारी और स्पष्ट बात करने के अंदाज से सबका दिल जीत लिया।

दरअसल, जब फेरर से ये पूछा गया कि उनका टेनिस करियर इतना लावजाब रहा है लेकिन फिर भी अब तक वो एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब क्यों नहीं जीत सके.इस पर फेरर ने साफ कहा, 'मैंने ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है लेकिन टेनिस ने मेरे साथ अब तक अच्छा न्याय किया है। ग्रैंड स्लैम इसलिए नहीं जीत पाया क्योंकि मैं उसका काबिल नहीं हूं।

आपको बता दें कि फेरर ने अब तक अपने करियर में 685 सिंगल्स मैच जीते हैं और अपने शानदार 16 साल के करियर की बदौलत आज वो टेनिस इतिहास में मैच जीतने के मामले में 13वें स्थान पर हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में सिर्फ रोजर फेडरर (1080 जीत), राफेल नडाल (804 जीत) और नोवाक जोकोविक (742 जीत) ही उनसे ज्यादा सिंगल्स मैच जीत पाए हैं।

18 ग्रेंड सलेम जितने के बाद भी पेस, नडाल से चाहते है टेनिस सीखना

सानिया ने पोस्ट की अपनी HOT Pic

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -