शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के रिटायरों को 6 माह के लम्बित महंगाई भत्ते के साथ दो माह की पेंशन जारी की गई.शुक्रवार को निदेशक मंडल में इसे मंजूरी दी गई. बैठक के बाद राज्य के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने पत्रकारों को बताया की रिटायर कर्मचारियों को दो माह की पेंशन और जनवरी 15 से मार्च 15 तक 6 फीसद डीए जारी किया गया है.तीन वर्षों में एचआरटीसी के राजस्व में 171 करोड़ की वृद्धि हुई है.
निदेशक मंडल ने बस अड्डो पर 25 रु में भोजन की थाली योजना को भी मंजूरी दी.इसमें एक दाल, एक चावल,एक सब्जी और दो चपातियाँ दी जाएंगी.
मंत्री ने बताया कि 300 नई बसों को खरीदने को भी मंजूरी दी गई.इनमें से 180 छोटी बसें ग्रामीण क्षेत्रों में चलेंगी.बिजली से चलने वाली 25 बसों के टेंडर हो गये हैं.50 बसों के टेंडर भी जल्द निकाले जाएंगे.परिचालकों की भर्ती भी जल्दी की जाएगी.लेकिन एचआरटीसी को रोडवेज नहीं बनाया जाएगा.