करंट अफेयर्स :वैज्ञानिकों द्वारा जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज
करंट अफेयर्स :वैज्ञानिकों द्वारा जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज
Share:

आपने देखा या सुना ही होगा की हर एक कोई न कोई नई खोज हो ही रही है किसी न किसी पर रिसर्च हो रहा है ,हर एक दिन कोई न कोई नई तकनीक का विकास हो रहा है, ब्राज़ीलियन शोधकर्ताओं ने 21 जुलाई 2016 को जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज की. यह मच्छर भी मनुष्यों में जीका वायरस का संचार कर सकता है.

वैज्ञानिकों ने क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स मच्छर के 80 में से तीन समूहों में जीका वायरस पाया. इन 80 समूहों को ब्राज़ील के रेसिफ क्षेत्र से पाया गया. 

अब तक इस मच्छर को एडिस इजिप्ट मच्छर के रूप में ही जाना जाता था. यह मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया फ़ैलाने के लिए भी उत्तरदायी है.

क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स

•    क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स ब्राज़ील का घरेलू मच्छर है.

•    यह एक मध्यम आकार के मच्छर दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उप-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

•    यह वुचेरिरिया बैन्क्रॉफ्टी एवियन मलेरिया और आर्बोवायरस परिवार का सदस्य है.

•    इसके जीनोम का 2010 में सीक्वेंस लाया गया जिसमें 18883 प्रोटीन-कोडिंग जीन्स पाए गये.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -