कच्चे तेल में 7 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण ओपेक के उत्पादन में कटौती की उम्मीद के चलते कच्चे तेल में बढ़त देखी जा रही है. तेल में इस उतार चढ़ाव का मुख्य कारण सऊदी अरब द्वारा तेल उत्पादक देशो से 5 % तेल कटौती करने पर जोर देने को बताया जा रहा है.
आपको बता दे कि इस प्रस्ताव पर फ़िलहाल मिला जुला रुख दिखाई दे रहा है. इस पर बैठक अगले महीने हो सकती है. जानकारों का मानना है कि रूस के दबाव के चलते भी कच्चे तेल के दाम बढ़ सकते है. नायमैक्स पर भाव 33.40 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट पर भाव करीब 34 डॉलर प्रति बैरल तक देखा गया.
इसके साथ ही सोने में हल्की गिरावट देखी गई. सोने का भाव कॉमैक्स पर भाव 1115 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच चूका है. वही आज रूपए में 13 पैसे की बढ़त देखने को मिली.