डीडीसीए मामले में जेटली आज दर्ज करा सकते है अपना बयान
डीडीसीए मामले में जेटली आज दर्ज करा सकते है अपना बयान
Share:

नई दिल्ली: डीडीसीए मामले को लेकर वित मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराया था। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में जेटली भी अपना बयान दर्ज करा सकते है। जेटली नें दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत आप पार्टी के 6 सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

साथ ही जेटली ने दिल्ली उच्च न्यायलय में में भी 10 करोड़ की सिविल मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल आप ने जेटली पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त होने का आरोप लगाया था। आप ने इसके लिए प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि जेटली जब डीडीसीए के प्रेसीडेंट के पद पर थे, तब उन्होने 24 करोड़ की लागत वाले स्टेडियम को 114 करोड़ की लागत में बनवाया था। 90 करोड़ रुपए कहां खर्च किए गए इसका कोई ब्योरा नही दिया गया है।

आप ने जेटली को मोदी सरकार का सबसे भ्रष्ट नेता बताया। इन्हीं कमेंट्स के आधार पर जेटली ने 21 दिसंबर को मानहानि का केस दायर किया। हांलाकि इसके बाद भी आप नेताओं का जेटली पर हमला जारी है। इसके बाद केजरी ने ट्वीट कर कहा कि केस दर्ज कराकर हमें डराने की कोशिश न करें। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -