पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है. दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथों का बार-बार धोया जाना बेहद जरूरी हो गया है. और हां, अब तो बहुत से लोग सब्जी-फल आदि को भी सैनिटाइज करने लगे हैं. जी हां, ताकि कोरोना के संक्रमण का जरा सा भी खतरा ना रहे! ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला ‘टिकटॉक’ की दुनिया से है, यहां एक यूजर ने धनिया सैनिटाइज करने का गजब तरीका शेयर किया है. दरअसल, उन्होंने धनिया के गट्ठे को साबुन से ठीक वैसे धोया, जैसे लोग कपड़े को धोते हैं! यही कारण है कि यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
इस वीडियो को ‘टिकटॉक’ यूजर 1993pikachu ने 23 मई को शेयर किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘इस वायरस ने सबको परेशान किया है. कोरोना की दहशत. ’ इस वीडियो को अब तक 47.3 मिलियन व्यूज और 1.9 मिलियन लाइक्स मिल चुके है. जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है.
बता दें की इस वीडियो में साबुन है. महिला का हाथ है. और बेचारा धनिया, जिसने शायद ही किसी ने साबुन से धोने की हिमाकत की होगी. और हां, वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है, जिसके बोल हैं- इस वायरस ने सबको परेशान किया है, कोरोना ने जीना हराम किया है...
@1993pikachu 1st rank par agyi humari ye vedio 7 din huye upload kiya or 40million views and 1.6M likes..thank uh is vedio koi itna pyar dene ke ##jabalpuriyamuser
♬ original sound - 1993pikachu
गुजरात को पिछड़ा राज्य बताने पर भड़के परेश रावल, कहा- 'पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है'
जब चिंपैंजी ने मछलियों को इस तरह खिलाया खाना, फैन हुए लोग
बेटी को जब मिली स्कॉलरशिप तो, लैटर देखते ही मां ने दिया ऐसा रिएक्शन