योगी आदित्यनाथ ने जनता कर्फ्यू पर बोलीं ये बात
योगी आदित्यनाथ ने जनता कर्फ्यू पर बोलीं ये बात
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से आगे भी जनता कर्फ्यू जैसी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में ये कहा हैं की, 'संयम, सजगता, जागरुकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. कोरोना हारेगा- भारत जीतेगा. प्रदेश में कोरोना वायरस के 28 केस सामने आए हैं. इनमें से 11 ठीक हो गए हैं. हमें आगे भी कर्फ्यू के लिए तैयार रहना होगा.'

बता दें की उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राज्य में इस वायरस से प्रभावित 12 देशों से अब तक 6134 लोग लौटे हैं. यूपी में लखनऊ, नोएडा, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी और मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है. इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 2, लखनऊ के 9, नोएडा के 6, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद और वाराणसी में एक-एक कोरोना मरीज पाए गए हैं.

खुशी की बात ये भी है की उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. इनमें आगरा के 7, गाजियाबाद के 2 और नोएडा का 1 मरीज शामिल है. उत्तर प्रदेश में 3378 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन में रखा गया है. यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 25683 लोगों की स्क्रिनिंग की गई है. इस बीच लखनऊ के घंटा घर और मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में नगारिकता संशोधन कानून का विरोध जारी है. दोनों ही जगहों पर मुस्लिम महिलाएं धरना दे रही हैं. इन्होंने जनता कर्फ्यू को मानने से इनकार कर दिया. कोरोना वायरस के संक्रमण का गंभीर खतरा होने के बावजूद ये महिलाएं अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं हैं.

पिता के सामने बेटे की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस के भी रोगटे हुए खड़े

मां-बेटे ने मिलकर इस माध्यम से उड़ाए लाखों रुपये

कोरोना वायरस : आखिर जनता कर्फ्यू के दिन क्या कर रहे लोग ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -