देश में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 6977 मामले, 154 मौतें
देश में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 6977 मामले, 154 मौतें
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में भारी उछाल आया है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6977 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 154 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, अब देश में कुल मरीजों की तादाद 1 लाख 38 हजार 845 है, जिसमें 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 57 हजार के पार पहुंच गया है. अब तक 57 हजार 721 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में 77 हजार 103 सक्रीय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. अब यहां कुल मरीजों की तादाद 50 हजार के पार है और 1635 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुँच गया है. यहां कुल मरीजों की तादाद 16 हजार 277 है और 111 लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई है. यहां अब तक 858 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 418 हो गई है, जिसमें 261 लोगों की जान जा चुकी है. राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार के पार है और यहां 163 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 6665 है और 290 लोगों की जान जा चुकी है.

दो महीने बाद शुरू हुई उड़ानें, कई फ्लाइट्स हुई कैंसिल, परेशान हुए यात्री

क्या श्रम कानूनों में बदलाव ला पाएंगी उघोग जगत में गति ?

देश में नौकरी को लेकर इतने प्रतिशत लोग भटक रहे बेरोजगार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -