8 हज़ार के पार हुए कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव केस बढ़कर 48 हजार के पार
8 हज़ार के पार हुए कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव केस बढ़कर 48 हजार के पार
Share:

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना (Covid-19) के मामले दर्ज किए हैं। जी हाँ और इससे जाहिर हो रहा है कि एक बार फिर से कोरोना के मामले में उछाल आ रहा है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। जी दरअसल मंत्रालय का कहना है कि, 'कोरोना के एक्टिव मामले (Corona Active Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसकी संख्या अब 48 हजार के करीब पहुंच चुकी है।' आपको यह भी जानकारी दे दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 8084 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 10 और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,771 पर पहुंच गई है।

आप सभी को बता दें कि देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गई है। सामने आने वाले आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,482 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। आपको बता दें कि संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत दर्ज की गई है और इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब बढ़कर 4,26,57,335 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। आप सभी को पता हो कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थीं।

जी दरअसल संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे। जी हाँ और बीते साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटों में फिर सामने आया भयावह आँकड़ा

हर 4 से 6 माह के अंतराल में आएगी कोरोना की मिनी लहर!: WHO

कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में मिले 8329 नए केस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -