इस राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में सामने आए 5661 नए संक्रमित
इस राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में सामने आए 5661 नए संक्रमित
Share:

रायपुर: कोरोना महामारी ने देशभर में भारी आतंक मचा रखा है इस बीच बात यदि छत्तीसगढ़ कि करे तो छत्तीसगढ़ में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बड़े आँकड़े में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5,661 नए केस सामने आए। इसी के साथ ही प्रदेश शनिवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10,91,868 पहुंच गया। फिलहाल प्रदेश में 31181 मरीज एक्टिव स्थिति में हैं।

वही शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि शनिवार को 245 व्यक्तियों को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई, वहीं 4980 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मृत्यु हो गई।अफसरों ने बताया कि शनिवार को सामने आए रोगियों में रायपुर से 1789, दुर्ग से 690, राजनांदगांव से 222, बालोद से 99, बेमेतरा से 65, कबीरधाम से 35, धमतरी से 132, बलौदाबाजार से 102, महासमुंद से 100, गरियाबंद से 14, बिलासपुर से 331, रायगढ़ से 390, कोरबा से 196, जांजगीर—चांपा से 294, मुंगेली से 181, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही से 19, सरगुजा से 122, कोरिया से 62, सूरजपुर से 99, बलरामपुर से 20, जशपुर से 62, बस्तर से 102, कोंडागांव से 83, दंतेवाड़ा से 119, सुकमा से 105, कांकेर से 133, नारायणपुर से 36 तथा बीजापुर से 59 मामले सम्मिलित हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,91,868 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,46,971 मरीज उपचार के पश्चात् वायरस मुक्त हो गए हैं। प्रदेश में 31181 मरीज एक्टिव हैं। प्रदेश में वायरस से संक्रमित अब तक 13,716 व्यक्तियों की मौत हुई है।

निरंतर दूसरे हफ्ते गिरी 'आर वैल्यू', जानिए आईआईटी मद्रास का विश्लेषण

इलाज नहीं मिल पाने से परेशान था युवक, कलेक्टर ने खुद लाइन में लगकर करवाई जांच

फ़ाइनल हुआ भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -