दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, निरंतर बढ़ रहे नए केस
दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, निरंतर बढ़ रहे नए केस
Share:

दुनियाभर में कोरोना का कहर अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, हर दिन इस वायरस की चपेट में आने से केवल संक्रमण का आंकड़ा ही नहीं बल्कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके साथ आम जनता के लिए कोरोना वायरस को लेकर परेशानी और भी बढ़ चुकी है। जंहा बीते कुछ समय पहले इस वायरस से हालत सामान्य हो रहे थे। लेकिन मार्च के अंत से एक बार फिर कोरोना के नए स्ट्रेन ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरु कर दिया है। 

वैश्विक कोविड-19 संक्र मितों का आकड़ा 14।18 करोड़ के पार हो चुका है, जबकि इस महामारी से 30।2 लाख लोगों की जान चली गई। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह सूचना दी। मंगलवार प्रातः अपने नवीनतम अपडेट में विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 14,18,13,257 और 30,27,353 हो गया है। CSSE के अनुसार, विश्व में सबसे अधिक 31,737,347 संक्रमणों और 567,690 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है।

संक्रमण के संदर्भ में भारत 1,50,61,919 के आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर है।सीएसएसई आंकड़ों के अनुसार, 2 मिलियन से अधिक कोविड संक्रमितों वाले अन्य देश हैं, ब्राजील (13,973,695), फ्रांस (5,357,229), रूस (4,657,509), यूके (4,406,023), तुर्की (4,323,596), इटली (3,878,994), स्पेन (3,428,354), जर्मनी (3,428,354), जर्मनी हैं। 3,161,645), अर्जेंटीना (2,714,475), पोलैंड (2,695,327), कोलम्बिया (2,667,136), मैक्सिको (2,306,910) और ईरान (2,261,435)। मौत के मामले में ब्राजील 37,4,682 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -