कोरोना मामलों में आई गिरावट लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाया खतरा, 24 घंटों में सामने आए इतने केस
कोरोना मामलों में आई गिरावट लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाया खतरा, 24 घंटों में सामने आए इतने केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के ताजा मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,968 नए मामले मिले हैं तथा 50 हजार के लगभग व्यक्तियों ने इस घातक बीमारी को मात देने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि मौत के आंकड़ों ने सरकार की समस्या बढ़ा दी है, जहां एक द‍िन में 673 व्यक्तियों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ ही सक्रीय मामलों में भारी गिरावट देखी गई है तथा यह संख्या 2,24,187 तक सीमित हो गया है.

वही रव‍िवार को कोरोना के आए मामले शन‍िवार को आए मामलों की तुलना में 2302 कम हैं. शन‍िवार को कोरोना के 22,270 नए मामले सामने आए थे तथा 325 मरीजों की मौत हुई थी. देश में इस वक़्त प्रतिदिन सकारात्मकता दर 1.68% है. कोरोना के खिलाफ देशव्‍यापी टीकाकरण कैंपेन भी जोरों-शोरों से जारी है. देश भर में अब तक 175 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 48847 लोग ठीक होने के साथ ही अब तक ठीक होने वालों का आँकड़ा बढ़कर 4,20,86,383 हो गया है.

वही आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 1,75,37,22,697 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं. इसके अतिरिक्त कोरोना से देशभर में कुल मौतों का आंकड़ा अब 5,11,903 पहुंच गया है. भारत में कोरोना के केस निरंतर कम हो रहे हैं. फरवरी से ही संक्रमण का ग्राफ निरंतर गिर रहा है, मगर कोरोना से मौतों के मामलों में ज्यादा गिरावट नहीं देखी जा रही है. फरवरी में अब तक कोरोना से 15 हजार से अधिक व्यक्तियों की जान चली जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में कोरोना से 8673 मौतें हुई हैं. बाकी 6,329 मौतें फरवरी से पहले के माहों में हुईं थी, किन्तु उन्हें इस माह जोड़ा गया है. 

चंबल नदी में गिरी बारात ले जा रही कार, दूल्हे समेत 9 लोगों की गई जान

बड़ी खबर: भारत को मिली ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी

IOC Session 2023 In India: भारत को मिली ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी, PM मोदी ने जताई ख़ुशी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -