भीख मांगती व चोरी करती पकड़ी गई यह अभिनेत्री
भीख मांगती व चोरी करती पकड़ी गई यह अभिनेत्री
Share:

बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी इस दुनिया में कई ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं, जो दिल दहलाने वाले होते हैं। मुंबई पुलिस ने हाल ही में लोखंडवाला की सड़कों पर भीख मांगती और चोरी करती हुई एक 25 वर्षीय एक्ट्रेस को पकड़ा है। जब ओशिवरा थाने की दो लेडी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तो उसने पुलिस को पहले गालियां दी।

एक से अपना हाथ छुड़वाया तो दूसरी को काट कर भागने की कोशिश की. इस दौरान वहां पर उपस्थित आसपास के लोगों ने भी जब इस मॉडल को गौर से देखा तो उन्हें इस मॉडल और ऐक्ट्रेस को पहचानते हुए देर नहीं लगी। ये मशहूर ऐक्ट्रेस है मिताली शर्मा। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली मिताली भोजपुरी फिल्मों के साथ कई नामी-गिरामी मॉडलिंग असाइनमेंट भी कर चुकी हैं। लेकिन कुछ महीनों से उन्हें असाइनमेंट मिलने बंद हो गए, जिसके चलते उनकी आर्थिक हालात बिगड़ती गई। 

जानकारी के अनुसार मिताली की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनकी हालात देखकर लगता है कि उन्होंने पिछले एक दिन से कुछ भी नहीं खाया था। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि वो पिछले 2-3 दिनों से घर के बाहर ही रह रही है। मिताली की बिगड़ती दिमागी हालत देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -