जीएसटी का क्रेडिट किसी को जाता है, तो वो है यूपीएः जेटली
जीएसटी का क्रेडिट किसी को जाता है, तो वो है यूपीएः जेटली
Share:

नई दिल्ली: वितमंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी पर अपार विश्वास जताते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस जीएसटी की जरुरत को समझते हुए उसे संसद के बजट सत्र में राज्यसभा से पास कराने में पूरा सहयोग करेगी। संसद का बजट सत्र अगले महीने से शुरु होगा। उन्होने कहा जीएसटी यूपीए का महत्वपूर्ण सुधार है। यदि इसे तैयार करने का श्रेय किसी को दिया जाता है, तो मैं यूपीए को दूंगा।

अब, यदि लेखक ही अपनी पटकथा के खिलाफ हो जाए तो मैं क्या कर सकता हूं.. मैं उनके पास गया हूं, मैंने उनसे बात की। मैंने उन्हें पूरा ब्योरा दिया और मुझे उम्मीद है कि वे इसकी वजह समझेंगे और जीएसटी पारित कराने के पीछे के तर्क को समझेंगे।

द इकोनॉमिक्स बिजनेस ग्लोबल सम्मिट में जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने इस बिल में तीन आपत्तियां उठाई है, जो उसके मूल भावना के विपरीत है। कांग्रेस को छोड़कर सभी पार्टियां इसका समर्थन कर रही है। यूपीएम के आरजेडी, एनसीपी व जेडीयू जैसे दल भी इसका खुल कर समर्तन कर रहे है। वित मंत्री ने कहा कि मुजे कोई वजह नही दिखती कि कांग्रेस को इस विधेयक के बारे में इतना सोचने की जरुरत है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -