कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सोनिया ने कहा - नहीं करेंगे मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध
कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सोनिया ने कहा - नहीं करेंगे मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बहुचर्चित नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध नहीं करेगी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं से सीधे शब्दों में कहा है कि सैद्धांतिक तौर पर पार्टी इसका विरोध नहीं करेगी. सोनिया गांधी ने यह भी कहा है कि इस कानून को लागू किए जाने के दौरान कोई गलत कार्रवाई होती है तो उसका विरोध अवश्य किया जाना चाहिए.

सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ की गई बैठक में सोनिया गांधी ने यह बात कही है. सोनिया गांधी ने यह बात ऐसे वक़्त में कही है जब नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किए जाने को लेकर कांग्रेस शासित प्रदेश कश्मकश की स्थिति में नज़र आ रहे थे और कानून में परिवर्तन की पैरवी कर रहे थे. असल में, लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद सोनिया गांधी का फोकस सांगठनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करने पर है. लिहाजा उन्होंने शुक्रवार को 10 जनपथ पर कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. 

सूत्रों के अनुसार इसी बैठक में नए मोटर व्हीकल एक्ट पर पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया. सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्य प्रभारियों और प्रमुखों के साथ बैठक में उन्हें समन्वय के साथ काम करने के लिए कहा है. उन्होंने चार प्रदेशों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस सरकारों के प्रदर्शन पर बल दिया.

आधुनिक भारत की सबसे बड़ी गलती विभाजन, वरना 370 का मुद्दा ही नहीं होता - केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह

पहली बार सांसद बनीं नुसरत जहां और प्रज्ञा ठाकुर को सरकार ने दी यह जिम्मेदारी

शरद पवार को लगा बड़ा झटका, NCP सांसद उदयनराजे ने थामा भाजपा का दामन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -