सिंधिया को CM बनाने वाले बयान पर बोले शिवराज- 'राहुल की ट्यूबलाइट बहुत देर से जलती है'
सिंधिया को CM बनाने वाले बयान पर बोले शिवराज- 'राहुल की ट्यूबलाइट बहुत देर से जलती है'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार किया है। जी दरअसल उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, “अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो राजस्थान में एक प्रयोग करें और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। जो लोग दो साल में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए वो मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं।” जी दरअसल बीते दिनों ही राहुल गाँधी ने एक बयान दिया था और उस बयान में उन्होंने कहा था- 'अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रहते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे’ पर वह बीजेपी में बैकबेंचर बन गए।'

जी हाँ, बीते दिनों एक वेबसाइट से बातचीत में राहुल ने कांग्रेस की युवा इकाई से बात करते वक्त संगठन की अहमियत को समझाते हुए कहा था- 'अगर वह (सिंधिया) कांग्रेस में ठहरते तो सीएम बन जाते, जबकि वह बीजेपी में बैकबेंचर (पीछे की सीट पर बैठने वाले) बन गए हैं। उनके पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करते हुए पार्टी को मजबूत करने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे। पर उन्होंने दूसरा रास्ता चुना।' केवल इतना ही नहीं बल्कि राहुल ने यह भी कहा था- 'लिख कर ले लीजिए। वह वहां दोबारा कभी सीएम नहीं बनेंगे। उन्हें इसके लिए (सीएम बनने के लिए) वापस ही आना (कांग्रेस में) पड़ेगा।'

इस पर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'राहुल की ट्यूबलाइट बहुत देर से जलती है। बहुत दिन में उन्हें ध्यान आता है। आपने तो उन्हें (सिंधिया) किसी सीट पर बैठाया नहीं। किसी लायक समझा नहीं। वे कहते रहे, पर उनकी सुनी न गई। हमारे साथ आ गए, तो फिर वह कहां बैठे हैं, कौन सी सीट है…ये ध्यान आ गया है।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी।

'क्या मदर टेरेसा केवल 'इस्लाम' न मानने के कारण नरक में जाएंगी ?', क़ुरान से ज़ाकिर नाइक ने दिया जवाब

स्मृति ईरानी ने साझा की सेल्फी, लिखा- लुक्स पर मत जाओ, सोनू सूद ने कह डाली ये बात

कोलकाता अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों कोे 2-2 लाख देने का किया ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -