'कांग्रेस का स्थापना दिवस और राहुल इटली में...' सुरजेवाला बोले- अध्यक्ष वो नहीं सोनिया हैं...
'कांग्रेस का स्थापना दिवस और राहुल इटली में...' सुरजेवाला बोले- अध्यक्ष वो नहीं सोनिया हैं...
Share:

नई दिल्ली: देश में कृषि कानून के मुद्दे पर जारी आंदोलन और आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी इटली दौरे पर गए हैं. विवाद होने के बाद कांग्रेस की तरफ से इस यात्रा की पुष्टि भी कर दी गई, किन्तु अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फिर एक बार कांग्रेस को निशाना बनाने का मौका मिल गया है. भाजपा के हमलों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी नहीं, बल्कि सोनिया गांधी हैं.

भाजपा सांसद जनरल वीके सिंह ने राहुल के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि 'राहुल को बधाई, यहां कांग्रेस स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी विदेश में आराम कर रहे है...शायद बहुत थक गए हैं. कांग्रेस का हाल ये है कि जो समझदार है उसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.' जनरल वीके सिंह ने कहा कि UPA की अगुवाई कोई भी करे चाहे शरद पवार करें, कपिल सिब्बल करें आज कांग्रेस की क्या स्थिति है, वह सब जानते हैं. 

सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की हालत उस बच्चे जैसी है, जो पहले एक खिलौना मांगता है और जब वो मिल जाता है तो कहता है ये नहीं दूसरा चाहिए. बता दें कि वीके सिंह से पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तंज कसा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!

वुहान में वायरस की रिपोर्ट पर चीन ने चार साल तक नागरिक पत्रकार के खिलाफ करवाई का जारी किया आदेश

फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में लगी अरुण जेटली की प्रतिमा, अमित शाह ने किया अनावरण

राहुल गाँधी के इटली दौरे पर भाजपा ने उठाए सवाल, कांग्रेस बोली- नानी से मिलने जाना गलत है क्या ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -