गुलाम नबी आजाद बोले- 'मोदी सरकार ने एक राज्‍य को नीचा दिखाने के लिए...'
गुलाम नबी आजाद बोले- 'मोदी सरकार ने एक राज्‍य को नीचा दिखाने के लिए...'
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में एक बार फिर से बीजेपी और मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने हाल ही में अपने बयान के माध्यम से बीजेपी और मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा- ''मुझे पता था कि जब कभी भी जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाया जाएगा उस वक्‍त बीजेपी की ही सरकार होगी, लेकिन इतनी जल्‍दी ऐसा होगा इसकी उम्‍मीद बिल्‍कुल भी नहीं थी।'' इसी के साथ अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा- 'आर्टिकल 370 हटाए जाने जैसा बड़ा कदम मोदी सरकार उठा लेगी ऐसी किसी ने भी उम्‍मीद नहीं की थी।'

यह सभी बातें उन्होंने एक न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, 'गांधी परिवार और कांग्रेस को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। गांधी परिवार से अलग कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।' आप सभी को याद हो तो बीते दिनों ही राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ़ की थी। उनकी तारीफ़ के बाद अब गुलाम नबी आजाद ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया है। गुलाम नबी आजाद का कहना है, 'जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद मैं भी हैरान था। मैंने कभी भी ये नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया जाएगा। मोदी सरकार ने एक राज्‍य को नीचा दिखाने के लिए ऐसा किया है। जब तक जम्‍मू कश्‍मीर को राज्‍य का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक राज्‍य के अंदर राजनीतिक स्थिरता नहीं लाई जा सकेगी।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'अगर कांग्रेस का अध्‍यक्ष गांधी परिवार से हटाकर किसी अन्‍य नेता को बना दिया जाता है तो भी स्थिति में ज्‍यादा बदलाव आने वाला नहीं है। जब तक हर लेवल पर पार्टी को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक नहीं होगा और ये सब चुनावों से ही हो सकता है।' इसके अलावा उन्होंने राज्‍यसभा में विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखे भर जाने पर कहा, 'जब प्रधानमंत्री की आंखों में आंसू आए तो उसके बाद में मैं भी रोया था। उन्‍होंने जिस घटना का जिक्र किया था वह सोचकर आंसू आ ही जाते हैं। मैंने गुजरात के पर्यटकों पर आतंकी हमले की सूचना तब के गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को रोते-रोते दी थी।'

छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

चेन्नई में बोले PM मोदी- 'अर्जुन मार्क 1A टैंक देश को सौंपना मेरे लिए गर्व की बात है'

भारत ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा अभियान किया शुरू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -