बहुत गंभीर है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की हालत, पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
बहुत गंभीर है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की हालत, पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल हाल ही में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। इस बारे में जानकारी उनके परिवार ने बीते रविवार को दी। बताया जा रहा है अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इस बारे में बात करते हुए अहमद पटेल के परिवार ने बताया कि, 'उनकी स्थिति स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।'

इस बारे में जानने के बाद पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने कोषाध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अहमद पटेल ने खुद एक अक्टूबर को ट्वीट किया था कि 'वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।' वहीं बीते रविवार को अहमद पटेल के बेटे फैसल ने ट्वीट किया और कहा, ‘‘परिवार की तरफ से हम बताना चाहेंगे कि अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित हुए थे। उन्हें अब आगे के उपचार के लिए गुड़गांव (गुरुग्राम)के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है।’’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में बने हुए हैं…हम आपसे आग्रह करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।’’

अहमद पटेल के बारे में जानने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘‘हम अहमद पटेल जी के शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पार्टी को हर कदम पर उनके मार्गदर्शन की जरूरत है।’’ वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘मैं उनकी असाधारण विशेषताओं का प्रशंसक रहा हूं और मैं उनके शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कई बड़ी जीत हासिल की है , प्रार्थना करता हूं कि यह एक और जीत हो।’’

परिवार संग कपिल ने मनाई दिवाली, तस्वीरों ने मचाई इंटरनेट पर धूम

पोती की 1 साल से लेकर 9 साल तक की तस्वीरें शेयर कर अमिताभ ने दी जन्मदिन की बधाई

CM अरविंद केजरीवाल को गौतम गंभीर ने कहा विज्ञापन वाला मुख्यमंत्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -