चंडीगढ़ : चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेसी जहां उन्हें काले झंडे दिखायेंगे वहीं उनके कार्यक्रमों में भी बाधा उत्पन्न करने की तैयारी में कांग्रेस के लोग जुटे हुये बताये गये है। गौरतलब है कि शाह कल रविवार 20 नवंबर को पंजाब दौरे पर होकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले है।
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि नोटबंदी के चलते शाह का विरोध किया जा रहा है, इसकी तैयारी कर ली गई है। बताया गया है कि जहां-जहां भी शाह के कार्यक्रम हे, वहां विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे। इधर शाह के दौरे को देखते हुये पुलिस ने भी पर्याप्त बंदोबस्त कर लिये है।
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि शाह पंजाब दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। दरअसल मोदी सरकार की नोटबंदी से कांग्रेस गुस्से में है और वह विरोध का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है।