आने वाली बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर क्यूज
आने वाली बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर क्यूज
Share:

जब भी बैंकिंग परीक्षाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है .

निम्नलिखित में से कोनसी एक कंप्यूटर भाषा नहीं है ?
(अ) विंडोज 98 (ब) पास्कल (PASCAL) (स) FORTRAN (द) C++
उत्तर- (अ)

निम्नलिखित उदाहारणों में से किस एक के अतिरिक्त सभीकंप्यूटर इनपुट इकाई है?
(अ) स्कैनर (ब) स्पीकर (स) बार कोड रीडर (द) कीबोर्ड
उत्तर- (ब)

निम्न में से.एक ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है?
(अ) कई सारे उपयोगी कमांड को आसानी से संपादित करना
(ब) कंप्यूटर के मोलिक स्तर को कण्ट्रोल करना
(स) एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस द्वारा सेवा के लिए अनुरोध करना
(द) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (ब)

निम्नलिखित में से कोन-सा एक यूटिलिटी प्रोग्राम का उदाहरण नहीं हैं?
(अ) वायरस स्कैनर (ब) नोटपैड (स) डिस्क क्लीनअप (द) एम एस एक्सेल
उत्तर- (द)

नोटपैड का उपयोग करके तैयार किया गया डॉक्यूमेंट ......... एक्सटेंशन के साथ स्टोर होता है?
(अ) “txt.” (ब) “.cocx” (स) “.png” (द) “.jpg”
उत्तर- (अ)

“LAN” प्रयुक्त होता है?
(अ) लम्बेक्षेत्र के नेटवर्क के लिए (ब) बड़े क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
(स) स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क के लिए (द) कम क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
उत्तर- (स)

विंडोज ऐरो क्या है?
(अ) विंडोज एक्स.पी के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस है.
(ब) विंडोज 7 के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस है.
(स) एप्लीकेशन प्रोग्राम है.
(द) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (ब)

कंप्यूटर का सबसे मूलभुत कौनसा प्रोग्राम है?
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम (ब) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (स) एप्लीकेशन प्रोग्राम (द) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (अ)

कौन आपके कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार के अवांछित सॉफ्टवेयर से सुरक्षा करने में मदद करता है?
(अ) विंडोज फायरवाल (ब) विंडोज डिफेंडर (स) स्पाईवेयर (द) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (अ)

एक बेसिक टेक्स्ट एडिटिंग प्रोग्राम है और सामान्य रूप से इसका उपयोग टेक्स्ट फाइल देखने और एडिट करने के लिए होता है?
(अ) कैलकुलेटर (ब) नोटपैड (स) एड्रेस बुक (द) पेंट
उत्तर- (ब)

माइक्रो प्रोसेसर के मुख्य भाग है?
(अ) कन्ट्रोल यूनिट (ब) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (स) अ और ब दोनों (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (स)

कंप्यूटर का नियंत्रण भाग कौन-सा है?
(अ) प्रिंटर (ब) कीबोर्ड (स) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (द) बी.डी.यू यूनिट
उत्तर- (स)

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्क्रीन सेवर क्या है?
(अ) विभिन्न प्रकार के अवांछित सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर की सुरक्षा में मदद करता है.
(ब) एक प्रोग्राम है जो कंप्यूटर पर इमे, एनीमेशन या कुछ समय तक कोई इनपुट न मिलने पर ब्लैक स्क्रीन दिखाता है.
(स) एक लम्बा वर्टिकल बार होता है जो डेस्कटॉप को एक और प्रदर्शित होता है.
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ब)

ब्लू रे डिस्क की धारक क्षमता के विस्तार की सीमा..........है?
(अ) 650MB-1GB (ब) 2GB-7GB (स) 25GB-50GB (द) 1TB-2TB
उत्तर- (स)

निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर की भाषा नहीं है?
(अ) बेसिक (ब) जावा (स) सुमात्रा (द) फोरट्रान
उत्तर- (स)

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

आज ऑनलाइन का जमाना है -कंप्यूटर में कार्य करने के लिए उपयोगी एक्सटेंशन्स

अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कैसे जोड़े

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -