आने वाली समस्त बैंकिंग और SSC परीक्षाओं की करें तैयारी
आने वाली समस्त बैंकिंग और SSC परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है. बैंकिंग और SSC की परीक्षाओं में अक्सर कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न हमेशा आते है.

DIR command का प्रयोग कम्प्यूटर में क्या देखने के लिए किया जाता है – फाइल सूची

website का address क्या कहलाता है – URL

SPAM का सम्बन्ध किससे है – अनसोलसिटेड ई मेल E –MAIL

किसमे प्रोसेसिंग के दौरान डाटा प्रोग्राम और प्रोसेस्ट इन्फॉर्मेशन स्टोर किया जाता है – RAM

पैकेज मेकर कम्प्यूटर में किस ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बन्ध रखता है – विन्डोज

किसके द्धारा डाटाबेस के आँकड़ो का भण्डारण होता है – DBRM

ALU का स्टैन्ड क्या है – ARTHMETIC LOGICAL UNIT

हार्डवेयर के उस पीस को क्या कहते है जिसका प्रयोग कुंजियों से कम्प्यूटर में सुचना इंटर करने के लिए किया जाता है – की-बोर्ड KEY BOARD

website के मेन पेज को क्या कहा जाता है – home page

फ़्लैश रैम का प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – बेसिक इनपुट –आउटपुट व्यवस्था के लिए

डी -रैम dynammic random access memory का प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – पीसी व वर्क स्टेशन के लिए

विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश कौन सा है – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

कम्प्यूटर साक्षरता दिवस किस दिन मनाया जाता है – 2 दिसम्बर

भारत में प्रथम कम्प्यूटर किस सरकारी विभाग में व किस स्थान पर लगाया गया था – प्रधान डाक घर व बंगलुरु

“एकीकृत परिपन्थों ” integrated circuits ” की संकल्पना का विकास कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में हुआ था – कम्प्यूटर की तीसरी पीढ़ी मे

बैंको में ATM एटीएम किस तरह का उदहारण है – WAN wide area networking

 

सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कम्प्यूटर में कौन सा होता है – ऑपरेटिंग सिस्टम

कम्प्यूटर RAM किस प्रकार की मैमोरी है – मुख्य

पढ़ें कंप्यूटर सामान्य ज्ञान और बैंकिंग जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पाएं सफलता

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे ये प्रश्न

आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी

एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -